✍️ पार्टी प्रत्याशी अजय वर्मा को विजयी बनाने की अपील
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर निगम चुनाव के तहत अपने प्रत्याशी अजय वर्मा को विजयी बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रचार में पूरी ताकत लगाई। विभिन्न मोहल्लों में घर—घर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क कर अजय वर्मा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।
भाजपा के मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा के प्रचार अभियान के तहत आज पलटन बाजार, शिवाय होटल, वन विभाग आवासीय परिसर, मल्ला जोशीखोला, थाना बाजार पश्चिम, एसपी कार्यालय के इर्द—गिर्द, पश्चिमी जोशीखोला व सेलाखोला वार्ड अंतर्गत जौहरी बाजार, सैलाखोला, खजांची बाजार, लोनिवि कार्यालय परिसर, चौघानपाटा, बांस गली आदि जगहों भाजपा के दल ने प्रचार कार्य करते हुए पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की। प्रचार दल में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया, पूर्व जिला अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला मंत्री देवाशीष नेगी, जिला संयोजक निकाय प्रकोष्ठ दर्शन रावत, जिला संयोजक गोरखा प्रकोष्ठ सुधीर कुमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हवलबाग प्रकाश बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, जिला मीडिया सह मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, मनोज बिष्ट भय्यू, पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।