अल्मोड़ा: घर—घर जाकर जुटाई समस्याएं, स्वच्छता पर दिया जोर

✍️ ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की स्वच्छता संकल्प यात्रा बदस्तूर जारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की नगर में चल रही ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ आज…

घर—घर जाकर जुटाई समस्याएं, स्वच्छता पर दिया जोर

✍️ ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की स्वच्छता संकल्प यात्रा बदस्तूर जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की नगर में चल रही ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ आज लक्ष्मेश्वर् वार्ड से शुरु हुई और दिनभर में तल्ला चौसार, जीवनपुर व जाखनदेवी क्षेत्र के मोहल्लों में पहुंची। इससे पूर्व गत दिवस यह यात्रा बद्रेश्वर वार्ड के मोहल्लो से गुजरी।

यात्रा दल ने मोहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधा और उनके मोहल्ले में सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण की समस्याओं पर प्रमुखता से चर्चा की। इसके अलावा आवारा पशुओं, बंदरों व कुत्तों समेत नखाखोरी व अन्य समस्याओं के बाबत जानकारी ली। साथ ही समस्याओं के निदान के लिए मोहल्लेवासियों से सुझाव प्राप्त किए। लोगों ने यात्रा दल के सदस्यों से चर्चा करते हुए अपने—अपने क्षेत्र की समस्या बताई और जरुरी सुझाव दिए। यात्रा दल के सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि एकत्रित की जा रही दिक्कतों व सुझावों को गठित होने वाले नगर निगम बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा, ताकि इनका समाधान हो सके। इस दौरान सभी से स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की गई, ताकि अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बन सके। आज यात्रा में ज्योति पन्त, जीवन वर्मा, कृष्ण कुमार, दीपक भंडारी, रोहित पांडे, रोहित पंत आदि शामिल रहे। कल स्वच्छता संकल्प यात्रा की शुरुआत लक्ष्मेश्वर वार्ड में गल्ली मोहल्ले से होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *