✍️ डीएम आशीष भटगांई ने संबंधित अधिकारियों को दी हिदायत
✍️ खतौनी पुनरीक्षण कार्य पूरा करने के लिए 10 दिन की अवधि तय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अगर राजस्व वसूली में एक पखवाड़े के भीतर तेजी नहीं आई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कड़ी हिदायत जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दी है। उन्होंने यह हिदायत गत मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने खतौनी पुनरीक्षण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस कार्य को पूरा करने के लिए 10 दिन की समयावधि तय की है।
डीएम ने बैठक में राजस्व व रेगुलर पुलिस, खनन, परिवहन, आबकारी, दैवीय आपदा व राजस्व वसूली आदि की समीक्षा की। साथ ही तहसील स्तर आयोजित कोर्ट, दायर तथा निस्तारित वाद की जानकारी ली। तहसील स्तर पर नियमित कोर्ट लगाने व लंबित वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। खतौनी पुनरीक्षण की धीमी प्रगति पर उपजिलाधिकारी को तहसील स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि विविध देयकों की प्राथमिकता से वसूली करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करें। वाहनों की ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, नशा करके वाहन चलाने पर रोक के लिए पुलिस व राजस्व अधिकारियों को संयुक्त चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तहसील स्तर पर विस्थापन संबंधित कार्यों में गति लाने को कहा।बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हरीश रावल, शासकीय अधिवक्ता बसंत बल्लभ पाठक, जीपी उपाध्याय आदि उपस्थित थे।