हरिद्वार जेल से फरार कैदी रामकुमार गिरफ्तार, दूसरे कैदी का नहीं चला पता

Uttarakhand News | हरिद्वार जेल से फरार आरोपी रामकुमार को पुलिस ने हरियाणा से पकड़ लिया है। जबकि उसका दूसरा साथी पंकज अभी फरार है।…

हरिद्वार जेल से फरार कैदी रामकुमार गिरफ्तार, दूसरे कैदी का नहीं चला पता

Uttarakhand News | हरिद्वार जेल से फरार आरोपी रामकुमार को पुलिस ने हरियाणा से पकड़ लिया है। जबकि उसका दूसरा साथी पंकज अभी फरार है। रामकुमार को हरियाणा के जगाधरी से गिरफ्तार किया गया है। रामकुमार जगाधरी के काली माता मंदिर के निकट बने एक मकान में भेष बदलकर रह रहा था। पुलिस से बचने के लिए उसने अपना पूरा हुलिया बदल लिया। उसका साथी पंकज भी उसके साथ ही था, लेकिन कुछ दिन पहले ही पंकज जगाधरी से चला गया था।

हाथ पर लिखे नाम से हुई पहचान

यमुनानगर पुलिस को शक होने पर रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसकी फोटो हरिद्वार पुलिस को भेजी गई। रामकुमार ने अपना हुलिया पूरी तरह से बदल लिया था। जिसकी पहचान हरिद्वार पुलिस भी नहीं कर पाई। उसके हाथ पर लिखे रामकुमार-हिमानी नाम से आरोपी की पहचान हो पाई। फिलहाल आरोपी रामकुमार हरियाणा के यमुनानगर में ही है। जिसे आज हरिद्वार पुलिस लेकर आएगी।

50-50 हजार का इनाम किया गया था घोषित

दरअसल 11 अक्टूबर को हरिद्वार जेल में रामलीला मंचन के दौरान दो कैदी पंकज और रामकुमार फरार हो गए थे। इसके बाद से ही हरिद्वार पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में कई राज्यों में तलाश कर रही थी। दोनों की तलाश में पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इसके बाद शुक्रवार को हरियाणा के यमुनानगर जगाधरी से एक आरोपी रामकुमार को पकड़ लिया गया है। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर डिप्टी जेलर सहित 6 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी।

पुलिस का दावा जल्द पकड़ा जाएगा दूसरा कैदी पंकज

पकड़ा गया आरोपी रामकुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है,जो अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी था। जबकि दूसरा आरोपी पंकज हरिद्वार के रुड़की का ही निवासी है जिस पर हत्या का आरोप है। पंकज, प्रवीण वाल्मीकि गैंग का शातिर शूटर भी है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पकड़े गए कैदी को हरिद्वार की सिडकुल पुलिस बी बारंट पर लेकर आएगी। पुलिस का दावा है कि उससे पूछताछ के बाद शूटर पंकज को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *