अल्मोड़ा : लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद छोटे व्यापारियों की मदद को बढ़े हाथ, 50 राशन किटों का वितरण, पढ़िये पूरी ख़बर…..

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन को सफल बनाने में व्यापारी वर्ग का बड़ा योगदान रहा है। सरकार के हर आदेश का…

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन को सफल बनाने में व्यापारी वर्ग का बड़ा योगदान रहा है। सरकार के हर आदेश का पालन करके व्यापारियों ने यह साबित कर दिया है कि वह समाज हित में बड़े से बड़ा त्याग करने को भी तैयार हैं। इसके बावजूद तस्वीर का एक अन्य पहलू यह भी है कि एक लंबे लॉकडाउन ने व्यापारी वर्ग को भी बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है।
आज छोटे व मध्यम तबके के बहुत से व्यापारी ऐसे भी हैं, जिनके घर में रोटी—रोजी का जबरदस्त संकट पैदा हो गया है। इतना कुछ होने पर भी इन व्यापारियों को अभी तक कोई मदद नही मिल पाई है। आज मंगलवार को इस समस्या की ओर कई समाजसेवी व्यापारियों का ध्यान गया और उन्होंने अल्मोड़ा के जरूरतमंद लघु व्यापारियों के लिए राशन की छोटी किट तैयार की। आज यहां टैक्सी स्टैंड में ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष व पूर्व उपाध्यक्ष नगर व्यापार मंडल ने अल्मोड़ा दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’, प्रतिष्ठित व्यापारी सतीश गुप्ता, दिनेश शाह, बलवीर भाई, गुरु चरण, रामप्रकाश, दिनेश तिवारी, मंगल सिंह बिष्ट आदि के सहयोग से 50 राशन की किट अल्मोड़ा के जरूरतमंद छोटे व्यापारियों को वितरित की गई। इधर नगर में पहली बार छोटे व्यापारियों की कई मदद की सभी जागरूक नागरिकों ने भरपूर सराहना की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *