अल्मोड़ा: प्रथम चरण में दो जगहों 2840 कार्मिक लेंगे प्रशिक्षण

✍🏿 लोकसभा चुनाव के लिए 20 व 21 मार्च को मिलेगी पहली ट्रेनिंग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के लिए जिले में मतदान कार्मिकों प्रथम…

आचार संहिता के अनुपालन को जिला प्रशासन सख्त



✍🏿 लोकसभा चुनाव के लिए 20 व 21 मार्च को मिलेगी पहली ट्रेनिंग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के लिए जिले में मतदान कार्मिकों प्रथम चरण का प्रशिक्षण 20 व 21 मार्च 2024 को दिया जाएगा। इन दो दिनों में एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा के ऑडिटोरियम तथा उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा, अल्मोड़ा में कुल 2840 मतदान कार्मिक ट्रेनिंग लेंगे।


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ के लिए मतदान कार्मिकों को 20 मार्च, 2024 एवं 21 मार्च, 2024 को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और कार्मिकों को सामान्य प्रशिक्षण के बाद ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को प्रातः 9 बजे से सांय 05 बजे तक एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा के ऑडिटोरियम में कुल 783 कार्मिकों तथा उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा, अल्मोड़ा में 641 कार्मिकों प्रशिक्षण दिया जायेगा, जबकि 21 मार्च को प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा के ऑडिटोरियम में 780 कार्मिकों एवं उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा में 636 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *