अल्मोड़ा: शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम में बच्चों ने समझे सफलता के टिप्स

👉 सीएमएस लखनऊ की पूर्व हेड मिस्ट्रेस जया पांडे ने किया मार्गदर्शन👉 अव्वल प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय…

शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम में बच्चों ने समझे सफलता के टिप्स

👉 सीएमएस लखनऊ की पूर्व हेड मिस्ट्रेस जया पांडे ने किया मार्गदर्शन
👉 अव्वल प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में आयोजित शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम में बच्चों को सफलता के टिप्स दिए गए। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों तथा कर्णप्रिय गायन करने वाली छात्राओं को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) लखनऊ की पूर्व हेड मिस्ट्रेस जया पांडे ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के टिप्स प्रदान किए और उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के हिंदी व अंग्रेजी रेसिटेशन को सुना और इसमें प्रथम प्रतिभागी को 500 रुपये, द्वितीय प्रतिभागी को 350 रुपये व तृतीय प्रतिभागी को 250 रुपये पुरस्कार स्वरुप प्रदान किए। इसके अलावा प्रत्येक प्रतिभागी को पुस्तक प्रदान की। साथ ही इस मौके पर वंदना, स्वागत गीत व संस्कृत समूह गान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 2100 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय में स्थित अटल टिंकरिंग लैब का भी भ्रमण किया और इसके जरिये हो रहे नवाचारों पर संतोष व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए मुख्य अतिथि जया पांडे का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में टीडी भट्ट, निर्मल कुमार पंत, प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत बगड्वाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, मोनिका जोशी, योगिता तिवारी, कविता जोशी, विक्रम आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *