अल्मोड़ा : हिजाम वीरांगना वाहिनी ने एसएसपी पीएन मीणा व पुलिस कर्मियों को बांधी राखी, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कार्यक्रम
अल्मोड़ा। हिन्दू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी द्वारा आज यहां एसएसपी कार्यालय में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित तमाम पुलिस कर्मियों की कलाईयों में राखी बांधी गई।

वीरांगना वाहिनी जिला अल्मोड़ा के तत्वाधान में यहां एसएसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि असली कोरोना वारियर्स की कलाइयों में राखी बांध व स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने देश के वीर सपूत शहीद उधम सिंह को नमन करते हुए समस्त कोरोना वारियर्स को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई दी। उल्लेखनीय है कि वीरांगना वाहिनी जिला अल्मोड़ा द्वारा मासिक कार्यक्रम जिला स्तर पर 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है। 04 अगस्त को स्व० सोबन सिंह जीना की जयंती के अवसर पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा वृक्षारोपण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अभय साह, प्रदेश महा मंत्री जगदीश जोशी, वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष विद्या लटवाल, युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन नज्जौन, आरती गुप्ता, बिन्दु भण्डारी, ममता गुप्ता, शशी गुप्ता एवं जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।