लालकुआं समाचार | लालकुआं से बच्चों को लेकर जा रही डीपीएस स्कूल हल्द्वानी (DPS School Haldwani) की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि बस में सवार बच्चों समेत स्कूल स्टाफ को अधिक चोट नहीं आई। हादसे में बच्चे डर गए।
जानकारी के अनुसार, आज बुधवार की सुबह 7 बजे करीब डीपीएस स्कूल हल्द्वानी (DPS School Haldwani) की बस संख्या UK-04PA-1506 लालकुआं से बच्चों को लेकर हल्द्वानी की ओर जा रही थी कि बस जैसे ही डिपो संख्या चार के सामने पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई, बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ और ड्राइवर सवार थे। बच्चों एवं अन्य को हल्की-फुल्की चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां बस के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला तथा बच्चों को सुरक्षित घर ले जाया गया।
इस दौरान कई लोगों ने बस चालक पर नशे में होने के आरोप भी लगाए, जिसे फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि, बीते सोमवार को भी स्कूली बच्चों को ले जा रही बस नैनीताल रोड पर तिकोनिया के पास डिवाइडर पर चढ़ गई थी और स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराकर रुकी। बस में 30 बच्चे सवार थे जिनमें कई चोटिल हुए थे। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं जिससे बड़ा हादसा होने से बचा। पुलिस ने बस को क्रेन से हटाकर कोतवाली पहुंचाया। बच्चों को दूसरी बस से उनसे घर भिजवाया।
UKSSSC Recruitment : 1402 पदों पर होगी भर्ती, कैलेंडर जारी – Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |
The school bus drivers should be properly screened before being employed, and their antecedents verified
Yah nahin ki Aadhar aur Licence ki copy se hi poori karyawahi kar li