बागेश्वर: फिर वीडियो वायरल, जांच के नाम पर उत्पीड़न के आरोप

✍️ कपकोट की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के वीडियो वायरल का प्रकरण सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कपकोट की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने चंद रोज पूर्व ही महिला…

सार्वजनिक क्षेत्र में हवाई फायर झोंके, वीडियो वायरल

✍️ कपकोट की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के वीडियो वायरल का प्रकरण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कपकोट की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने चंद रोज पूर्व ही महिला बाल विकास परियोजना कपकोट के कार्मिकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें विधायक के नाम पर वसूली करने का भी आरोप है। वायरल हुए इस वीडियो से हड़कंप मचा और जांच चल रही है कि अब इस कार्यकर्ती ने दूसरा वीडियो वायरल कर दिया है। जिसमें जांच पर अंगुली उठाते हुए जांच के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगा डाला हैं। इससे सभी सकते में आ गए हैं।

मालूम हो कि सोराग गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं संगठन की ब्लाक अध्यक्ष कमला दानू के पहले वायरल हुए वीडियो पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच शुरु कराई। इतना ही नहीं कार्यकर्ती समेत चार कर्मचारियों को जिला मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी के अनुसार शिकायत करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला दानू समेत सीडीपीओ पूजा आर्या, सुपर वाइजर निर्मला रावत तथा हंसी ऐठानी को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय बागेश्वर में संबद्ध किया गया है। इसके बाद दूसरा वीडियो वायरल होने से कपकोट की राजनीति गरमा गई है। इधर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा है कि महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय कपकोट के कर्मचारी दबाव में हैं। प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों की पकड़ नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे उच्चाधिकारियों की जांच होनी चाहिए तथा दोषी पाए जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। इधर मामले पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि पहले वायरल हुए वीडियो की विस्तृत जांच की जा रही है और अभी तक दूसरा वीडियो वायरल होना उनके संज्ञान में नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *