अल्मोड़ा : गोपालधारा में कोरोना वॉरियर पर्यावरण मित्र मुकेश सम्मानित
अल्मोड़ा। कोविड—19 से चल रही जंग में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के जागरूक नागरिक भी अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। यहां गोपालधारा में हुए एक विशेष कार्यक्रम में कोरोना योद्धा पर्यावरण मित्र मुकेश का माल्यार्पण व पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज सनवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ आज हमारे पर्यावरण मित्र भी एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। अतएव आज उनको सम्मानित करके समस्त नागरिक गर्व का अनुभव कर रहे हैं। इस अवसर पर मनोज सनवाल, बीना भट्ट, पप्पू खान, मुमताज खान, नियाज अंसारी, अफाक अंसारी, शहजाद अंसारी, हेमचंद्र तिवारी, गजेंद्र मेहता, बसंत तिवारी, दिनेश तिवारी, रमेश चंद्र भट्ट, ललित तिवारी, चंपा पांडे, पिताम्बर, रिपु वेदी, दीपा पुभाई, सुंदरी खड़ाई, पप्पू खड़ाई, देवेंद्र कांडपाल, नेपाल सिंह खड़ाई, हरीश सिंह बिष्ट, पूरन मेहता आदि मौजूद रहे।