उत्तराखंड बोर्ड : यह रहे इंटर के टापर

हल्द्वानी। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के इंटर के परीक्षा परिणामों में पंडित पूर्णानंद तिवारी आईसी जसपुर की कुमारी ब्यूटी वत्सल ने 483 अंकों व 96.60…

हल्द्वानी। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के इंटर के परीक्षा परिणामों में पंडित पूर्णानंद तिवारी आईसी जसपुर की कुमारी ब्यूटी वत्सल ने 483 अंकों व 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश टॉप किया है। डीएसएन आईसी प्यौरा नैनीताल के 477 अंक व 95.40 अकों के साथ युगल जोशी दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर पांच विद्यार्थियों ने कब्जा किया है। सबको 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। इनमें एसवीएम आईसी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून के राहुल यादव, एसवीएम आईसी उनियालसारी चंबा टिहरी के सार्थक मैठानी, राजकीय इंटर कालेज सिमली चमोली के वैभव थपलियाल, रानीखेत इंटर कालेज रानीखेत के दीपक सती और वीएसएस व़िद्यालय नैनीताल के मुकेश उपाध्याय शामिल हैं।

चौथे स्थान पर 5 बच्चे रहे। इनमें एसवीएमआईसी सेक्टर 2 भेल, रानीपुर हरिद्वार के आकाश, इसी विद्यालय के अर्पित त्रिपाठी, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज जाखनीधार, टिहरी गढ़वाल के प्रशांत चमोली,एसवीएमआईसी श्रीकोट, गंगानाली,पौड़ी के जतिन पुष्पवान, पीपीएसवीएम आईसी नानकमत्ता के कमल चंद जोशी शामिल हैं। पांचवे स्थान पर तीन विद्यार्थियों ने 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ कब्जा किया है। इनमें डा. एलडीबी विवेकानंद वीएमआईसी द्वाराहाठ अल्मोड़ा की अजिता तिवारी, विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के गौरव बिष्ट और बीएसएस विद्यालय नैनीताल की अंजलि वर्मा ने संयुक्त रूप से पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?


One Reply to “उत्तराखंड बोर्ड : यह रहे इंटर के टापर”

  1. प्रदेश में अव्वल रहे समस्त छात्र-छात्राओं, इनके गुरूजनों व अभिभावकों को बधाई ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *