अल्मोड़ा: रात जुआ खेलते दबोचे गए 06 लोग

👉 फड़ से ताश की गड्डी व 22,500 रुपये बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां पुलिस ने जुआ खेलते 06 लोगों को दबोच लिया। यह लोग रात चेकिंग के दौरान एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के दूसरे गेट पास हार—जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पकड़े गए। जुए के फड़ से 22,500 रुपये भी बरामद हुए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गत रात्रि करीब 02 बजे एसएसजे परिर अल्मोड़ा के गेट द्वितीय के पास से 06 लोगों को हार—जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पकड़ा। मौके पर एक ताश की गड्डी और 22,500 रुपये बरामद किए। आरोपियों दिनेश, रमेश सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह लटवाल, जीवन सिंह मेहरा, अरुण कुमार व दीपक काण्डपाल निवासीगण अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार व दिनेश परिहार, कांस्टेबल आरिफ हुसैन, एचजी राजेन्द्र सिंह व दीवान सांगा शामिल रहे।