प्रेरणादायी: अमेरिका के वरिष्ठ इंजीनियर मनोज ने स्कैन मशीन व पुस्तकें प्रदान की

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग से खासा लगाव
👉 पहले दे चुके डेढ़ लाख, अब देंगे ध्यान व योगा सामग्री
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग को शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए अमेरिका के वरिष्ठ इंजीनियर मनोज बिष्ट ने बेस्ट रनर्स के सहयोग से एक अत्याधुनिक प्रिंट कॉपी स्कैन मशीन एवं 17 बेस्ट सेलर पुस्तकें प्रदान की हैं। उनका विद्यालय से बेहद लगाव है और वह ऐसा रचनात्मक सहयोग प्रदान करते आए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मनोज बिष्ट द्वारा विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब के लिए डेढ़ लाख रुपये के उपकरण व सामग्री प्रदान की गई है। इतना ही नहीं वह गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत विद्यालय के चयनित बच्चों को हर रविवार ऑनलाइन व्याख्यान देते हैं और विद्यार्थियों की तरह—तरह की शंकाओं का समाधान करते हैं। अब मनोज बिष्ट ने राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में ध्यान एवं योगा कार्यक्रम के लिए निकट भविष्य में आवश्यक सामग्री प्रदान करने की स्वीकृति दी है।
मनोज बिष्ट के प्रयास से प्राप्त ज्ञानवर्धक पुस्तकों को वितरण छात्र—छात्राओं को किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कपिल नयाल ने मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स (यूएसए) के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उनके प्रेरक कार्यों की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय के संजय कुमार पांडे, टीडी भट्ट, दिनेश चंद्र पपनै, निर्मल कुमार पंत, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत बगड़वाल, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, मोनिका जोशी, कविता जोशी, डोलू धौनी, योगिता तिवारी, विक्रम, संजय मेहता एवं हरीश तिवारी ने प्रशंसा की।