ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा
हिमानी स्कूल में दूसरे, तो नेहा तीसरे नंबर पर रही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के दूरस्थ विकासखंड धौलादेवी अंतर्गत स्थित ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा का इस बार भी हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। गांव के बच्चों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मोनिका बिष्ट ने सर्वाधिक 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया।
ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा से इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 14 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। इनमें से 11 बच्चों ने यह परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की जबकि 02 बच्चों ने द्वितीय व एक बच्चे ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा पास की है। डुंगरा निवासी मोनिका बिष्ट ने विद्यालय में सर्वाधिक 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त किया जबकि हिमानी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरे व नेहा ने 72.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरे नंबर पर रही। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहने पर विद्यालय के एमडी जवाहर सिंह बिष्ट व प्रबंधक शांति बिष्ट ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।