सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः एक माह पहले जिले के सल्ट क्षेत्र से गायब एक विवाहिता को पुलिस ने आखिर तलाश लिया और यह गुमशुदा महिला को हिमाचल प्रदेश में मिली। जिसे सकुशल बरामद कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
मामला 13 अप्रैल 2023 यानी एक माह पहले का है। जब सल्ट निवासी एक व्यक्ति की पत्नी घर से लापता हो गई। पति ने पत्नी की गुमशुदगी राजस्व पुलिस क्षेत्र गुलार, तहसील सल्ट मे दर्ज कराई थी। जब गुमशुदा महिला का कहीं पता नहीं चल सका, तो यह मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंपी गई। इस अभियोग की विवेचना अपर उप निरीक्षक मोहन चन्द्रा, थाना सल्ट के सुपुर्द की गई।
गुमशुदा महिला की बरामदगी के लिए पुलिस ने साईबर सेल अल्मोड़ा की मदद से ठोस सुरागरसी-पतारसी की और अथक प्रयासों से गुमशुदा महिला का पता लगाया। इसके बाद एक माह बाद महिला को हिमांचल प्रदेश से बरामद कर लिया। जिसे पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस टीम में अपर एसआई मोहन चंद्रा के साथ हेड कांस्टेबल सुरेशश् चंद्र व महिला कांस्टेबल नीतू सिंह शामिल रहे।