सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/अल्मोड़ा। गत दिनों एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद से जीवन और मौत से जूझ रहे 18 साल के मोहित की सफल सर्जरी कर उसकी छाती में आर-पार हुई लोहे की सरिया को बाहर निकाल लिया गया है। एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में डॉक्टरों की टीम ने पूरे 04 घंटे की मेहनत के बाद यह सफल आपरेशन किया है। हालांकि घायल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे (Almora Haldwani Highway) पर सुयालबाड़ी से कुछ आगे कतियागाड़ पुल के पास यह हादसा हुआ था। बृहस्पतिवार 11 मई को एक पिकप और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद पिकप सड़क से नीचे निर्माणाधीन पुलिया पर जा गिरा। इस दौरान पिकप चालक मोहित की छाती को चीरता हुआ एक 05 सूद का सरिया आर-पार हो गया। जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के बाद हल्द्वानी ले जाया गया था। पिकप चालक मोहित कुमार (18 साल) पुत्र किशन राम लमगड़ा, अल्मोड़ा का निवासी है।
इधर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी (Principal of Medical College Dr. Arun Joshi) ने बताया कि खून चढ़ाने के बाद मोहित को एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) भेज दिया गया था। रात करीब डेढ़ बजे एंबुलेंस ऋषिकेश पहुंची। जहां डॉक्टर मधुर उनियाल (Dr Madhur Uniyal) के नेतृत्व में यह कठिन ऑपरेशन शुरू हुआ। चार घंटे बाद सरिया बाहर निकाल लिया गया। यह सर्जरी सफल हुई है। हालांकि मरीज की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
उत्तराखंड : 12 वीं के बाद आप बन सकते हैं टूरिस्ट गाइड
सीएनई में पूर्व प्रकाशित संबंधित खबर –