सड़क से मलबा हटाने में लगा दिए पूरे दो साल ! खैर, “देर आए दुरुस्त आए”

बेतालघाट से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट। जो काम काफी पहले हो जाना चाहिए था, उसे पूरा होने में पूरे दो साल का वक्त लग…

सड़क से मलबा हटाने में लगा दिए पूरे दो साल

बेतालघाट से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट। जो काम काफी पहले हो जाना चाहिए था, उसे पूरा होने में पूरे दो साल का वक्त लग गया। यहां बात हो रही है बेतालघाट विकासखंड के हली हरतपा मोटर मार्ग की। जहां आज से दो साल पहले आपदा आई। इस दौरान रास्ते में जबरदस्त मलबा आ गया। तब से यह मार्ग जगह-जगह बाधित चल रहा था। विधायक सरिता आर्य के निर्देश पर अब जाकर मलबा हट पाया है।

उल्लेखनीय है कि अकसर अतिवृष्टि पहाड़ों में आफत बनकर टूटती है। दो साल पहले नैनीताल जनपद में भी गजब की बारिश हुई थी। जिससे व्यापक नुकसान हुआ था। जान-माल की हानि भी हुई थी। इसी दौरान हलि हरतपा मोटर मार्ग मलबे से पट गया था। यह मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त और बाधित हो गया। जिस कारण काश्तकारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब पूरे दो साल बाद यह मलबा हट पाया है।

कहा जा रहा है कि भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री नीरज बिष्ट ने नैनीताल विधायक सरिता आर्य को समस्या से अवगत कराया। जिस पर विधायक सरिता आर्या के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया। लंबे समय से मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबे के ढेर को भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री नीरज बिष्ट के नेतृत्व में हटाया गया है। सड़क से मलबे को हटाए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

भाजपा जिला मंत्री नीरज बिष्ट का कहना है कि हली हरतपा फल पट्टी होने के वजह से यहां आड़ू खुमानी पुलम आदि फलों का उत्पादन अच्छा होता है। वहीं फलों का सीजन होने से काश्तकारों को फलों को बाजार तक पहुंचाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते नैनीताल विधायक सरिता आर्य के निर्देशन पर लोनिवि द्वारा मलबे को हटाकर मोटर मार्ग को साफ़ किया गया । मोटर मार्ग से मलबा हटाए जाने के बाद अब काश्तकारों को उत्पादन बाजार तक पहुंचाने में सहूलियत मिलेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान हरतपा विमला रौतेला व प्रधान प्रतिनिधि विजय रौतेला मौजूद रहे।

बंद मार्ग खुलने से निश्चित रूप से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि सोचनीय पहलू यह है कि मलबे से मार्ग बाधित होने के बाद संबंधित विभाग क्या करता रहा। शासन-प्रशासन के स्तर पर त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं हुई। जन हित से जुड़े मसलों पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।

सुयालबाड़ी के निकट हुआ था हादसा, हुई सफल सर्जरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *