हल्द्वानी | सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। The Master’s senior secondary School का परिणाम उत्कृष्ट रहा एवं शत प्रतिशत रहा।
दि मास्टर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पनियाली की छात्रा चंद्रा नेगी ने 92% अंको के साथ कक्षा 10वीं में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एवं 85.40% के साथ लक्षिता द्वितीय स्थान पर व 85.00% अंकों के साथ सौरव सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही क्रमश 84.4%, 83.80% अंकों के साथ मानसी मौर्या व रति भाकुनी चौथा व पांचवा स्थान पर रहे।
विद्यालय के निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया और प्रबंधक चंदन सिंह रैकवाल एवं अकादमिक निदेशक नेहा बिष्ट रैकवाल तथा प्रधानाचार्य रमेश मेहरा ने समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों को सफल परिणाम के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।