लालकुआं समाचार| लालकुआं कोतवाली पुलिस ने गौला नदी में बाहरी राज्यों से आकर मजदूरी कर रहे 200 से अधिक मजदूरों का सत्यापन किया वहीं पुलिस ने मजदूरों को निर्देशित किया की सभी मजदूर का शत-प्रतिशत सत्यापन कराए तथा सत्यापन न कराने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसके अलावा पुलिस ने लोगों से भी अपील की कि घरेलू नौकरों व मजदूरों तथा किरायेदारों का सत्यापन कराएं ताकि मजदूरों व किरायेदारों तथा नौकारों की आंड में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कोतवाली क्षेत्र न आ सकें।
बताते चलें कि नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर और उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गौलागेट पर बाहरी राज्यों से आकर मजदूरी कर रहे मजदूरों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया।सत्यापन अभियान में पुलिस ने 200 से अधिक मजदूरों का सत्यापन किया इस दौरान पुलिस ने मजदूरों को हिरासत दी कि जिन मजदूरों के सत्यापन नहीं हुए व तीन दिन के भीतर सत्यापन हर हाल में कारा लें अन्यथा सत्यापन ना होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदारों एवं नौकारों के सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु अपील की गयी।
इधर चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा सत्यापन अभियान में मुख्य रूप से कांस्टेबल कमल बिष्ट, विरेन्द्र रौतेला, राजेश कुमार मौजूद रहे।