उमेश पाल मर्डर : नया CCTV वीडियो वायरल, जेल में मिलने आए थे शूटर

➡️ बरेली जेल में बनी थी मर्डर की पूरी प्लानिंग ➡️ ढेर हो चुके अब तक 06 अपराधी, शाइस्ता सहित 03 फरार Umesh Pal Murder…

उमेश पाल मर्डर: नया CCTV वीडियो वायरल

➡️ बरेली जेल में बनी थी मर्डर की पूरी प्लानिंग

➡️ ढेर हो चुके अब तक 06 अपराधी, शाइस्ता सहित 03 फरार

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। बरेली कारागार में अशरफ से मिलने आए शूटरों का वीडियो वायरल हुआ है। जेल पहुंचे यह वही अपराधी हैं जिन्होंने अतीक और अशरफ के इशारे में उमेश पाल की निर्मम हत्या कर दी थी।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में गत 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की अतीक—अशरफ के शूटरों ने हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से यूपी पुलिस एक्शन में आई और अतीक—अशरफ पर शिकंजा कसा गया।

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक 06 ढेर, 03 फरार

जिसके बाद तबातोड़ हुई कार्रवाई में अतीक अहमद के करीबी अरबाज 27 फरवरी, शॉर्प शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान 6 मार्च, अतीक का लड़का असद और गुलाम 13 अप्रैल को एनकाउंटर में मारे गये। वहीं, 15 अप्रैल को माफिया ब्रदर्स अतीक ​अहमद और अशरफ की झांसी में हत्या कर दी गई। इस तरह कुल इस हत्याकांड से जुड़े कुल 06 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता के अलावा तीन शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार हैं।

तो बरेली केंद्रीय कारागार में हुई थी मर्डर की प्लानिंग

उमेश पाल मर्डर की प्लानिंग गत 11 फरवरी, 2023 को बरेली के सेंट्रल जेल में बनाई गई थी। यह बात हालांकि काफी पहले साबित हो चुकी थी, लेकिन समाज का बड़ा वर्ग अब भी ऐसा है तो अतीक—अशरफ को बेगुनाह बता रहे हैं। अब जेल में अशरफ से मिलने आए असद समेत शूटरों का वीडियो वायरल होने के बाद अतीक—अशरफ के प्रति सहानुभूति रखने वालों की आंखें खुल जानी चाहिए।

क्या दिख रहा है इस वीडियो में

दरअसल, यह वीडियो गत 11 फरवरी, 2023 का है। जिसमें साफ दिख रहा है कि बरेली जेल में गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज, असद, उस्मान और गुलाम जेल में मुलाकात करने जा रहे हैं। इनमें से एकमात्र गुड्डू मुस्लिम को छोड़कर बाकी 03 एनकाउंटर में मारे गये हैं। एसटीएफ के अनुसार दोपहर 1 बजकर 22 मिनट पर कुल 07 से 08 लोग जेल पहुंचे थे। यह लोग 3 बजकर 14 मिनट पर बाहर निकले। इन सभी बदमाशों ने करीब पौने दो घंटे जेल में बिताया था। हालांकि इससे पूर्व भी 26 सितंबर 2021 से 26 जून 2022 के बीच में कुल नौ मुलाकातें हुई थीं।

निलंबित हो चुके आरोपी जेलकर्मी

ज्ञात रहे कि पुलिस व डीआईजी जेल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई हुई। जांच के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत 07 अधिकारी व कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं। जेल वार्डन शिवहरि अवस्थी व मनोज गौड़ अभी जेल में बंद हैं। इनके खिलाफ एसआईटी मुकदमा दर्ज करा चुकी है।

बाहरी लोगों का पुलिस कर रही सत्यापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *