✒️ ग्राम पंचायत हरोली की खुली बैठक
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
ग्राम पंचायत हरोली की खुली बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। तय हुआ कि ग्राम पंचायत में शीघ्र ही कूड़ेदानों का वितरण किया जायेगा। हर परिवार को हरे व नीले डस्टबिन दिए जायेंगे। जिसमें वह सूखा और गीला कूड़े को जमा करेंगे।
ग्राम प्रधान अनीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत भवन में आयोजित बैठक में वर्ष 2023-24 की ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण हेतु विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी के बारे में चर्चा की गई। कई प्रस्ताव भी लिखे गए। सर्वप्रथम उच्च न्यायालय नैनीताल में जनहित याचिका जितेंद्र यादव बनाम उत्तराखंड राज्य सरकार आदि के संबंध में कूड़ा निस्तारण के संबंध में पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत को जागरूक किया।
बताया गया कि केंद्रीय वित्त राज्य वित्त मद से ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवार को जल्द ही हरा एवं नीला डस्टबीन वितरित किए जाएंगे। जिससे कि वह अपना सूखा और गीला कूड़े को डस्टबीन में जमा कर निकटतम सार्वजनिक डस्टबिन में डालकर उसका निस्तारण करेंगे। उसको जिला पंचायत की गाड़ी से आगे भेजा जाएगा। ग्राम विकास अधिकारी भानु पांडे द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी की गयी।
बैठक में में पेंशन लाभार्थियों का चयन, जन्म मृत्यु पंजीकरण पर चर्चा, जिला योजना में डोटियाल गांव में सीसी मार्ग , पेयजल टैंक, सिंचाई टैंक गौशाला, बकरी गोट, सिंचाई गुल आदि के प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पितांबर आर्य, ग्राम विकास अधिकारी भानु पांडे, जल संस्थान गरमपानी से सुरेंद्र सिंह, आंगनबाड़ी बीना कनवाल, सुरेंद्र सिंह, खीम सिंह, सरिता देवी, यशपाल, दीपा देवी, जानकी देवी, पदमा देवी आदि मौजूद रहे।