✒️ आंचल दूध के मूल्य में बेहताशा वृद्धि का आरोप
✒️ अल्मोड़ा दुग्ध संघ के खिलाफ आक्रोश, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। व्यापार मंडल के शिष्टमंडल द्वारा दुग्ध संघ के दूध के प्रति पैकेट में 08 रुपए की बढ़ोतरी के विरोध में जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इसे मनमानी बताते हुए व्यापारियों ने कड़ा रोष जाहिर किया। साथ ही दाम नहीं घटाये जाने पर आंचल दुग्ध से जुडे तमाम उत्पादों के बहिष्कार की चेतावनी दी।
ज्ञापन में व्यापारी नेताओं ने कहा कि अल्मोड़ा दुग्ध संघ के प्रति पैकेट मूल्य अन्य सभी से अधिक रहते हैं। हमेशा एक-एक रुपए करके मूल्यों में लगातार वृद्धि की जाती है। पर आज आज अचानक मूल्य में इतनी बढ़ोत्तरी से व्यापारी वर्ग बहुत नाराज है।
उन्होंने कहा कि अगर महंगा बेचना ही है तो अन्य डेयरी उत्पाद बेचे जाएंगे और आंचल से जुड़े उत्पादों का बहिष्कार किया जाएगा। आंचल की दुग्ध की गाड़ियों का बाजार में प्रवेश रोका जाएगा। मुलाकात करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष प्रत्येश पांडे, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव अमन नज्जौन, कमलेश शर्मा आदि शामिल रहे।