हल्द्वानी न्यूज : कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदयेश को सौंपा 6 सूत्रीय मांग पत्र, उठाया गरीबों व पत्रकारों का सवाल

हल्द्वानी। आज कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के अगवाई में शिष्टमंडल ने नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा ह्रदयेश से मुलाकात कर छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं…

हल्द्वानी। आज कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के अगवाई में शिष्टमंडल ने नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा ह्रदयेश से मुलाकात कर छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के तत्काल समाधान करने के लिये ठोस कदम उठाने की मांग की।
ज्ञापन में मांग की गई कि सभी पब्लिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की जुलाई माह तक फीस व सभी चार्ज माफ़ करने किया जायें।
सभी पत्रकारों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने वह समय-समय पर सेनेटाइजर माक्स ग्लब्ज उपलब्ध कराने के साथ ही 15 लाख रुपये का बीमा करने की मांग भी की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकारों की परिवार होता है उनके ही बच्चे होते हैं, लेकिन स्वाभिमान की वजह से कभी पत्रकार अपनी कोई पीड़ा को व्यक्त नहीं कर पाते हैं, जिसका ध्यान रखना सरकार व प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है।
ज्ञापन में मांग की गई कि प्रत्येक परिवार को जुलाई माह तक 100 यूनिट विद्युत फ्री दी जाए। सभी आशा वर्करों को तत्काल वेतन उपलब्ध कराया जाए। सभी एपीएल कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि 7.5 किलो राशन एपीएल कार्ड धारकों को मिलता है जिस वजह से उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साहू ने सरकारी राशन वितरण में हो रही धांधली पर गहरी नाराजगी जताते घपलेबाजी करने पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जीत सिंह, पंकज कश्यप, दीपा खत्री व साहिल राज थे। नेताप्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा ह्रदयेश ने प्रशानिक अधिकारियों व सीएम से वार्ता कर समस्याओं का समाधान का भरोसा दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *