सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पटवारी/लेखपाल परीक्षा के मद्देनजर नगर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन करते हुए 08 जनवरी 2023 यानी कल रविवार को वन—वे व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। आमतौर पर नगर में वन—वे व्यवस्था में काफी छूट रहती है।
इस अनुसार कल रविवार को राजस्व विभाग के अन्तर्गत पटवारी/लेखपाल भर्ती की परीक्षा तिथि प्रस्तावित है। इसलिए माल रोड अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वन वे यातायात व्यवस्था प्रातः 08 बजे से अपराह्न 3 बजे तक लागू रहेगी। एसएसपी ने समस्त जनमानस से अनुरोध है कि रविवार को नगर अल्मोड़ा में 03 बजे तक लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का अनुरोध किया है।