अल्मोड़ा : सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नंदन, मीना आर्या व अनीता गैड़ा रहे अव्वल, प्रधानाचार्य योगेंद्र रावत के प्रयासों की सराहना, एस.एम.सी. को पुरस्कृत करने की उठी मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा संकुल दन्या में गत दिनों राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली की एसएमसी द्वारा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

संकुल दन्या में गत दिनों राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली की एसएमसी द्वारा विकासखण्ड स्तर पर आयोजित ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम आ गये हैं। आज प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को एसएमसी व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार ​देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के तहत जूनियर वर्ग में नंदन राजकीय जूनियर हाईस्कूल प्रथम व गोविन्द कुमार द्वितीय, कार्तिकेय पंत लक्ष्मी शिक्षा निकेतन दन्या तृतीय रहा। हाईस्कूल वर्ग की प्रतियोगिता में मीना आर्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दन्या प्रथम, नवनीत वर्मा लक्ष्मी शिक्षा निकेतन दन्या द्वितीय व रजत जोशी तृतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटर वर्ग में अनीता गैड़ा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दन्या प्रथम व तनुज खड़ायत राजकीय इंटर कॉलेज भेटाबडोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने कोरोनाकाल में एसएमसी द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन किये जाने की सराहना की। उन्होंने एसएमसी को एक वैध संगठन कहकर अन्य एसएमसी को भी इस तरह के कार्यक्रम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत के प्रयासों में एसएमसी को इसी तरह सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर जागेश्वर मन्दिर समिति के उपाध्यक एवं सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद गोपाल ने कहा कि जूनियर बागपाली की एसएमसी निरन्तर ऐसी गतिविधि करके विद्यालय ही नही बल्कि राज्य स्तर पर उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को एसएमसी को पुरस्कृत करने हेतु संज्ञान लेना चाहिए। इससे शैक्षिक वातावरण के सृजन में गुणात्मक परिवर्तन किया जा सकता है। भविष्य में भी इस तरह की ऑनलाइन गतिविधियों को कोरोनाकाल में किये जाने की अपील की। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों में अपने ओर से हर सम्भव सहयोग देंने का भरोसा बागपाली की एस एस सी को दिया। जिला पंचायत सदस्य ममता पंत ने इन विपरीत परिस्थितियों में इस तरह के गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर एसएससी अध्यक्ष राजन राम, छात्रा मीना आर्या आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने किया। योगेंद्र रावत ने कार्यक्रम में प्रतियोगिता के उद्देश्य व उसके परिणाम को रखा। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जागेश्वर मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, जिला पंचायत सदय ममता पंत, एसएमसी अध्यक्ष राजन राम, प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत, बागपाली के ग्राम प्रधान गीता देवी, दियारखोली ग्राम प्रधान भीम राम, सीआरसी ललित जोशी, एसएमसी सदस्य किशन राम, सदस्य, दीपा देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, सरूली देवी, बसंती देवी, अभिभावक गणेश राम, प्रकाश राम शिक्षक दीपक कोहली, सुरेंद्र राम, किशन जोशी, खड़क सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन कोरोनाकाल के नियमों को ध्यान में रखकर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *