अल्मोड़ा। होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में सीबीएसई की दसवीं बोर्ड का रिजल्ट आते ही खुशी की लहर दौड़ी। बच्चों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें अंशुमन कोहली व आर्यन राना ने बराबर 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय टाप किया। इनके अलावा अभिनव स्यूनरी व सौरभ अधिकारी द्वितीय तथा संजना बिष्ट तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय से कुल 47 विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठे। इनमें से 18 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय का परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा। विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य डा. मनोज चौधरी, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट ने बच्चों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अल्मोड़ा : होली एंजिल अल्मोड़ा ने अंशुमन व आर्यन ने मारी बाजी
RELATED ARTICLES