EducationUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज : समाज सेवी शिव कुमार मित्तल के पौत्र ने इंटर सीबीएसई में प्राप्त किए 96 प्रतिशत अंक, दादा खुशी से झूमे
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। सितारगंज के वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार मित्तल के पौत्र उत्सव मित्तल ने डीपीएस बसंतकुंज दिल्ली स्कूल में अध्ययनरत रहते हुए 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बेस्ट आफ फोर स्थान हासिल किया है। इस मौके पर शिव कुमार मित्तल ने मिष्ठान वितरित किया।
जानकारी के अनुसार शिवकुमार मित्तल के पुत्र विनय मित्तल के बेटे उत्सव मित्तल दिल्ली बसंत कुंज के प्रतिष्ठित डीपीएस स्कूल पढ़ते हैं। उत्सव मित्तल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सितारगंज का नाम रोशन किया है। मां रेणु मित्तल व मैथ टीचर मेहश परमार का इस उपलब्धि में विशेष महत्व है। इधर, सितारगंज में समाजसेवी शिव कुमार मित्तल,मनीष मित्तल ने आज मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।