— तैयारियां अंतिम चरण में, डीएम ने परखी व्यवस्थाएं
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कौसानी महोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। आगामी 19 नवंबर को इस दो दिवसीय महोत्सव का रंगारंग आगाज होगा। जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास करेंगे और समापन को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आएंगे।
गुरुवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल और पुलिस उपाधीक्षक ने कौसानी अनासक्ति आश्रम का निरीक्षण किया। यहां आयोजित महोत्सव की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। उन्होंने हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाएं जांची। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। हेलीपैड को जाने वाली सड़क पर झाड़ी कटान और स्वच्छता के निर्देश लोनिवि को दिए। निर्माणाधीन स्टालों और मुख्य मंच में एकरूपता होगी। जिलाधिकारी ने महोत्सव परिसर पर मुख्यमंत्री के लिए सेफ हाऊस तैयार करने के निर्देश दिए। विद्युत व्यवस्था और रास्तों की मरम्मत करने को कहा। महोत्सव के दौरान अलाव आदि की व्यवस्था होगी।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरुड़ और अपर मुख्य अधिकारी व्यवस्थाएं दिखेंगे। अपर मुख्य अधिकारी अनासक्ति आश्रम पार्किंग की दीवार और रैलिंग को तत्काल पेंटिंग कराएंगे। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को समापन के दौरान मुख्यमंत्री लगभग 35 करोड़ के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। विभिन्न योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण भी किए जाएंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, कर्नल आरडी शर्मा, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।