Bageshwar: 18 करोड़ की लागत की योजना बुझाएगी बड़ी आबादी की प्यास

— विधायक सुरेश गढ़िया ने पंपिंग पेयजल योजना का किया भूमि पूजन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले की कपकोट विधानसभा क्षेत्र के बैड़ा-मझेड़ा एवं दुग-नाकुरी क्षेत्र के…

— विधायक सुरेश गढ़िया ने पंपिंग पेयजल योजना का किया भूमि पूजन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की कपकोट विधानसभा क्षेत्र के बैड़ा-मझेड़ा एवं दुग-नाकुरी क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायतों को अब जल्द पानी की समस्या से निजात मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने 1809.36 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल पंपिंग योजना का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि हर गांव तक पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में है। विकास कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।

न्याय पंचायत बैड़ा-मझेड़ा में विधायक ने गुरुवार को भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया। उन्होंने कहा कि योजना जल्द मूर्त रूप लेगी। इस योजना के क्रियान्वयन से इस क्षेत्र में पानी की पूर्ण आपूर्ति हो जाएगी। हमारा लक्ष्य विकास की मुख्य धारा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों का समग्र एवं सर्वांगीण विकास करना है। इसके लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। दुग-नाकुरी समेत 11 गांव इस योजना से लाभान्वित होंगे। इस मौके पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, सुरेश कांडपाल, ज़िला पंचायत सदस्य सिमगड़ी पूरन गड़िया,तहसीलदार पूजा शर्मा, गणेश सुरकाली, प्रभारी बीडीओ ख़याली राम, कुंदन रैखोला, योगेश हरडिया, प्रेम सिंह सुरकाली, राजेंद्र महर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *