सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति की बैठक योग विभाग के शिक्षक डॉ लल्लन सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें तय किया योग विज्ञान विभाग अल्मोड़ा के प्रशिक्षुओं द्वारा 21 मई से 21 जून तक ‘आओ हम सब योग करें’ अभियान चलाया जाएगा और अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व पिथौरागढ़ में निःशुल्क योग शिविर आयोजित होंगे। जिसकी मॉनिटरिंग योग विभाग के शिक्षक करेंगे।
21 मई को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी सिमखकी मैदान से ‘आओ हम सब योग करें’ अभियान का शुभारंभ करेंगे।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति की अगली बैठक 19 मई को होगी, जिसमें निःशुल्क योग शिविर लगाने वाले प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में योग विज्ञान विभाग के शिक्षक गिरीश अधिकारी, विश्ववजीत वर्मा, रजनीश जोशी एवं मोनिका बंसल उपस्थित रहे।