HomeBreaking Newsउत्तराखंड में कार से 63 लाख 70 हजार और 11 किलो 580...

उत्तराखंड में कार से 63 लाख 70 हजार और 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद

रुद्रपुर| उधम सिंह नगर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 63 लाख 70 हजार रुपए नगद व 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद की हैं। पुलिस ने कार को एमवीएक्ट में सीज कर दिया है।

दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने आज बुधवार को 1 बजे के करीब सितारगंज रोड की ओर से आ रही एक कार आई-10 ग्रे कलर संख्या UK06W-6257 को रोककर चेकिंग की तो पिछली सीट पर एक बड़ा लाकर (Locker) बना हुआ था जो एक बड़ी चाबी से खुल रहा था लाकर को खोलकर चैक किया तो उसके अंदर 500 के नोटों की 110 गड्डिया कुल 55 लाख रुपये व 2 हजार के नोटों की कुल 03 गड्डिया कुल 6 लाख रुपये नगद व 200 रूपयो के नोटों की 05 गड्डिया 2 लाख रुपये नगद व 70 हजार रुपये खुले जिसमे 100-200- 500-2000 के नोट है इस प्रकार कुल मिलाकर 63 लाख 70 हजार रुपये नगद बरामद हुए।

इसके अलावा 1 थैली के अंदर चांदी के 10 बिस्कुट व कुछ चांदी की पुरानी ज्वैलरी बरामद हुई। चांदी के 10 पीस बिस्कुट का वजन 9 किलो ग्राम व पुराने ज्वैलरी का वजन 2 किलो 580 ग्राम कुल मिलाकर चांदी का वजन 11 किलो 580 ग्राम चांदी को अनुपम वर्मा व अमित वर्मा पुत्रगण मुकेश वर्मा निवासी कोतवाली के पीछे खटीमा जनपद उधमसिंहनगर को पकड़ा।

उपरोक्त दोनों लोगों को मौके पर बरामद पैसे एवं चांदी के सन्दर्भ में कोई प्रपत्र पेश नहीं कर पाये तथा वाहन चालक विनोद राणा पुत्र फकीर चन्द निवासी कुमरा थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस कारण वाहन को एमवीएक्ट में सीज किया गया है।

इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आफ इनकम टैक्स आशीष कुमार श्रीवास्तव व सुनील कुमार मिश्रा आरटीओ इनकम टैक्स आफिसर को फोन कर सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी दी। टीम मौके पर जांच कर रही है। बरामद पैसों व चांदी को फर्द बनाकर दाखिल किया गया है।

उत्तराखंड : लाखों का गबन मामले में तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बर्खास्त, पढ़े पूरी खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments