— तीन दिन से पुलिस की 07 टीमें तलाश में जुटी थी
— कपकोट थाना क्षेत्र में बालिका से दुष्कर्म का मामला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट में एक 16 वर्षीया नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। जो जंगल में छिपकर रह रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 07 टीमों का गठन किया था। इस फरार आरोपी की तलाश में इन टीमों ने जगह-जगह दबिशें दीं।
मामला जिले के कपकोट थानांतर्गत का है। जहां गत 08 नवंबर 2022 को एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सूपी, तलाई गांव निवासी दुर्गा सिंह ने दुष्कर्म किया है। तहरीर में बताया कि घटना के दिन दुर्गा सिंह उनकी नाबालिग पुत्री को जबरदस्ती अपने कमरे में ले गया और उसने कमरा बंद कर उसके साथ दुराचार किया। तहरीर पर पुलिस ने धारा 376/342/363 एवं पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया और नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद अगले दिन 09 नवंबर को आरोपी के खिलाफ धाराओं में वृद्धि करते हुए धारा 376(3), 506 व 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की। मगर आरोपी दुर्गा सिंह तब अपने घर से फरार हो गया।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा के आदेश पर सीओ अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में 07 टीमें गठित हुई। इन टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी व कांबिंग की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी 50 मैगी के पैकेट, फ्राइबीन, बीड़ी, माचिस लेकर जंगल की तरफ गया है और वह जंगल एवं बुग्यालों में रहने का आदी है। इसके बाद पुलिस ने उस जंगल क्षेत्र की चारों तरफ की घेराबंदी कर ली। उसके चमोली गढ़वाल जाने की संभावना होने पर किलपारा गांव में दिन-रात पिकेट लगाई गई।
दूसरे जिले के बार्डर की ओर जाने की संभावना पर मुनस्यारी मार्ग मिलकिला खलपट्टा पर भी एक टीम तैनात की गई। अन्य पांच टीमों के जवानों के माध्यम से उसे खोजा गया। दूसरी तरफ घेराबंदी देख आरोपी भी जंगल में स्थान बदलता रहा। आरोपी के घर के पास रात्रि में एंबुश लगाया गया। गांव के मुखबिर से सूचना मिली कि गत शुक्रवार की रात वह चिल्ठा जंगल में है। पुलिस योजनाबद्ध तरीके से आज सुबह करीब करीब 5:35 बजे उसे घेर लिया और आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया।