✒️ प्रभारी मंत्री से मिला व्यापार मंडल, सौंपा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राज्य स्थापना दिवस पर नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने तहसील को पुन: नगर में स्थापित करने को लेकर प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत से सर्किट हाउस पर मुलाकात करी और तमाम जन संगठनों, व्यापारियों व आम जन का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।
नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह ने तहसील के 8 किलोमीटर दूर पांडेखोला जाने से जनता और व्यापारियों को हो रही दर्द पीड़ा से अवगत कराया और यह भी बताया कि जनता के साथ कितना बड़ा छल किया गया है कि जनप्रतिनिधियों को आश्वाशन के बाद भी रातों रात तहसील, ट्रेज़री एसडीएम कोर्ट स्थांतरित कर दी गई। नगर व्यापार मंडल ने ऐतिहासिक मल्ला महल में ही तहसील और एसडीएम कोर्ट को लाने के लिए कहा। प्रभारी मंत्री ने भी आश्वस्त किया और बताया कि जनता के हित में जो होगा वही फैसला लिया जाएगा।
नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने तहसील को नगर में स्थापित करने को लेकर प्रभारी मंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया, जिसमें विभिन्न संगठनों और 1500 परिवार के हस्ताक्षर हैं। ज्ञापन देने और मुलाकात करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रीतेश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपसचिव अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, पूर्व दर्जा मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष दिनेश साह, होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा, वरिष्ठ व्यापारी राजीव भसीन, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल, पूर्व सभासद त्रिलोचन जोशी, पूर्व सभासद किशन लाल प्रकाश रावत, नरेंद्र कुमार विक्की, शहजाद कश्मीरी, विकास कुमार, कृष्ण कुमार आदि व्यापारी उपस्थित थे।