— बिना देर किए हरकत में आई पुलिस और एक घंटे में बरामद कर ली लड़की
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत गुरुवार देर सांय सोमेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग बालिका स्कूल से घर लौटते वक्त किसी वाहन में बैठकर कहीं चल दी। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, तो बिना देर किए पुलिस टीम गठित हुई और टीम ने बालिका को तलाशने के लिए अथक प्रयास किए। इसके बाद सूचना के महज एक घंटे में ही बालिका को बरामद कर लिया। बालिका की मानसिक स्थिति इस बीच ठीक नहीं बताई जा रही है।
हुआ यूं कि गुरुवार देर सांय पुलिस हेल्पलाईन से पुलिस को सूचना मिली कि सोमेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक गांव की नाबालिग लड़की स्कूल से घर आते वक्त् किसी वाहन में बैठकर कहीं चले गई। यह भी बताया गया कि कुछ दिनों से लड़की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर अवनीश कुमार के साथ पुलिस जवानों की संयुक्त टीम बनाई और बालिका की तलाश शुरू की। इस पुलिस टीम ने संभावित स्थानों पर लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इससे वाहन का पता लगा लिया और ई—चालान मशीन की सहायता से सम्बन्धित वाहन के स्वामी/चालक का संपर्क नंबर प्राप्त किया। इसके बाद चालक से गुमशुदा बालिका के बारे में जानकारी प्राप्त की और काफी खोजबीन की।
त्वरित गति से चले अथक प्रयासों के बाद संयुक्त टीम ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को एक घंटे की भीतर बग्वालीपोखर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालिका के परिजनों ने पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की।