Bageshwar Breaking: सूअर ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, सीएचसी से हायर सेंटर रेफर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के कांडा तहसील के मलसूना गांव में जंगल गए एक ग्रामीण पर सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया। वहीं मौके पर काम कर रहे नेपाली मजदूरों की मौजूदगी से उसकी जान बच गई, लेकिन सूअर के हमले से ग्रामीण घायल हो गया। उसे नेपाली मजदूरों की मदद से घायल को सीएचसी भर्ती किया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कांडा तहसील के मालसूना निवासी भरत सिंह अपने मवेशियों को लेकर पास के जंगल में गया था। जहाँ जंगली सुवर ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीण के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पास में काम कर रहे नेपाली श्रमिकों ने बमुश्किल उन्हें सुवर के चुंगल से बचाकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा 50 टांके लगाए गए। मरीज का इलाज कर रहे है डॉ राजीव उपाध्याय ने बताया कि सुवर के हमले से गम्भीर रूप घायल है। अभी हालत स्थिर बनी हुई है। इधर वन विभाग के डिप्टी रेंजर कैलाश जोशी पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़ित को जो नियमानुसार सहायता दी जाएगी।