Almora : विधायक के आश्वासन पर गरुडाबाज में चल रहा धरना-प्रदर्शन समाप्त

⏩ दीपक भैसोडा़ के नेतृत्व में रोड मार्ग, धरना-प्रदर्शन नारेबाजी, तहसील भनोली का घेराव ⏩ तहसील प्रशासन, कॉलेज प्रशासन उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के…

⏩ दीपक भैसोडा़ के नेतृत्व में रोड मार्ग, धरना-प्रदर्शन नारेबाजी, तहसील भनोली का घेराव

⏩ तहसील प्रशासन, कॉलेज प्रशासन उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के विरुद्ध नारेबाजी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजकीय महाविद्यालय गरुडाबाज में पूर्व में स्वीकृत विषयों के लिए शिक्षकों के पद सृजन, एमए व एमकॉम विषय की मान्यता प्रक्रिया शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कुमाऊं सह संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीपक भैसोडा़ के नेतृत्म में चल रहा धरना-प्रदर्शन क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर समाप्त हो गया है। विधायक ने एक माह के भीतर सभी समस्यों के समाधान का भरोसा दिलाया है। इससे पूर्व आज रोड मार्च निकाल शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में स्वीकृत अंग्रेजी, अर्थशास्त्र एवं शिक्षा शास्त्र विषय के पद सृजन व महाविद्यालय में सत्र 2022-23 से कला संकाय के अंतर्गत (हिंदी, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, इतिहास, समाज शास्त्र, अर्थ शास्त्र एवं शिक्षा शास्त्र) एमए विषय की मान्यता एवं प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने एवं महाविद्यालय में सत्र 2022-23 से एमकॉम की मान्यता प्रदान किए जाने आदि की मांगो को लेकर 01 अगस्त, 2022 से दीपक भैंसोडा़ के नेतृत्व में स्थानीय व्यक्तियों, छात्रों द्वारा राजकीय महाविद्यालय परिसर में क्रमिक धरना, प्रदर्शन, सांकेतिक तालाबन्दी शुरू हो गया था।

आज बुधवार को दीपक भैसोडा़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय गरुडाबाज से रोड मार्च निकाला गया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन, उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई। तहसील भनौली (गुरूडाबाज) पहुंच कर तहसील भनोली का घेराव भी किया गया एवं तहसील परिसर में आकर तहसील प्रशासन, कॉलेज प्रशासन उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के विरुद्ध नारेबाजी की गई। तहसील परिसर में उक्त लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मोहन सिंह मेहरा विधायक जागेश्वर को फोन पर सूचना दी गई। जिस पर विधायक जागेश्वर दो बजे तहसील भनौली पहुंचे।

इस दौरान विधायक की प्रदर्शनकारियों से लंबी वार्ता हुई, जिसके बाद विधायक द्वारा सभी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया गया। विधायक ने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर वह जनता के साथ खड़े हैं। वह जनता द्वारा चुने विधायक हैं, अतएव जनता की बात सरकार तक पहुंचाना उनका कर्तव्य है। विधायक ने कहा कि उक्त मांगों के संदर्भ में उनकी मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री से वार्ता की जा चुकी है। मांगों पर एक माह के अंदर कार्रवाई हो जाएगी। एक माह के अंदर करवाई ना होने की दशा में वह स्वयं मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को अपना समर्थन देंगे। विधायक के एक माह के आश्वासन के बाद दीपक भैसोडा (कुमाऊं सह संयोजक) द्वारा तहसील परिसर से धरनारत प्रदर्शनकारियों की सहमति से धरना समाप्त का निर्णय लिया गया एवं विधायक का धन्यवाद दिया गया एवं विधायक के समर्थन में नारेबाजी की गई।

कार्यक्रम में नंदन सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य खोला, राजेंद्र प्रसाद प्रधान काफली, कैलाश राम क्षेत्र पंचायत सदस्य नौगांव, हरीश बिष्ट पंचायत सदस्य, विशन भैसोड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य काफली, प्रकाश आर्य प्रधान कला ग्रहण, दिनेश पांडे प्रधान धसपद, किशन सिंह बिष्ट प्रधान गुरुडा, पंकज आर्य लधोली, मनोज कुमार प्रधान माडम, कृष्णा गेड़ा सरपंच गरुड़बाज, गौरव नैनवाल भाजपा मीडिया प्रभारी, लाल सिंह नगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भावना डसीला, सोनिया आर्य, प्रेमा साह, पिंकी बिष्ट, देवकी गेडा़, जगदीश आर्य, शेर सिंह, कमल लाल शाह, रोहित सिंह, अनीता प्रकाश, पूरन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, पंकज खेड़ा, गणेश चंद्र, मदन राम, शिवम पांडे सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *