सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पर्वतीय कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने लोनिवि कार्यालय पर तालाबंदी की। इस दौरान अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। उधर, कपकोट के ठेकेदार भी तालाबंदी पर उतर आए हैं। उन्होंने पांच गुना रायल्टी के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
बुधवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय पर तालाबंदी की। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार ने विकास कार्यों के निर्माण पर पांच गुना रायल्टी लगा दी है। जिसके कारण ठेकेदारों को भारी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा खनिज न्यास में 25 प्रतिशत अलग से धनराशि काटी जा रही है। जिसका वह विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह नए टेंडरों में भागीदारी नहीं करेंगे। आपदा से हुए नुकसान की मरम्मत आदि भी रोक देंगे। सरकार को मनमानी कतई नहीं करने देंगे। विकास कार्य प्रभावित होने की जिम्मेदारी भी उन्होंने सरकार के सिर डाली है। इस मौके पर प्रमोद मेहता, नंदन खेतवाल, जगदीश पाठक, रघुवर दत्त जोशी, संजय नेगी, आनंद मेहता, गोपाल टंगड़िया, नवीन परिहार, बिशन लुमियाल, नवीन सिंह, हरीश चौबे, सुबोध लाल साह, नीमा धपोला, हेमंत परिाहर, दिनेश मेहता आदि मौजूद थे।