- जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जूहा भगरतोला में विविध कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर बागेश्वर
जन्माष्टमी पर्व पर शहीद राम सिंह बोरा जूनियर हाईस्कूल भगरतोला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता में धीरज बरोलिया, महेंदी प्रतियोगिता में भावना बरोलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश पंत ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से हमें कर्म करने की सीख मिलती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा की सफलता पढ़ने से प्राप्त होती है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। जिसमे महेंदी प्रतियोगिता में भावना बरोलिया प्रथम गरिमा बोरा द्वीतीय, सपना गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि मटका फोड़ प्रतियोगिता के विजेता धीरज बरोलिया रहे। इस अवसर पर मोहम्मद यूसुफ, वंदना पंत सहित विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।