सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत थुड़ाई के पास बुधवार की रात एक कार 100 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। गंभीर रूप से घायल चालक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे बबलू नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि एक कार थुड़ाई के पास खाई में गिर गई है। इसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में शीशाखानी निवासी हेम पुत्र चंदन सिंह, पालड़ीछीना निवासी मनीष भट्ट पुत्र नंदाबल्लभ भट्ट तथा दिल्ली निवासी चालक सुमित घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुमित को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि चालक दिल्ली से कुछ लोगों को लेकर आया था। जिन्हें वह लेकर आया था वह नदीगांव स्थित एक होटल में ठहरे हैं। चालक मोबाइल रिचार्ज करने के नाम से होटल से निकला और दो स्थानीय लोगों को लेकर निकला। इसी दौरान हादसा हो गया। चालक बाजार जाने के बजाए थुड़ाई को क्यों गया, इसकी जांच की जा रही है।