Good News: बागेश्वर रोडवेज डिपो मिली प्रशासनिक स्वीकृति

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रोडवेज का बागेश्वर डिपो जल्द अस्तित्व में होगा, जिससे यह पुराना सपना साकार होगा। डिपो बनने के बाद लोगों को रोडवेज बसों की बेहतर सुविधा मिलेगी। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के प्रयासों से इस ड्रीम प्रोजक्ट को सरकार की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। मालूम हो कि डिपो स्टेशन का तीन साल पहले तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ किया था।
मालूम हो कि उत्तराखंड परिवहन निगम का बस स्टेशन बिलौना में बनाया गया। पहले यहां डिपो बनने की बात हुई थी, लेकिन 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्टेशन लोकार्पण किया और 288.83 लाख की लागत से भवन का निर्माण हुआ। इधर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि जल्द बागेश्वर में डिपो स्थापित हो जाएगा। इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।