रामगढ़ : छतौला में कलमठ निर्माण पर आपत्ति, निर्माण कार्य बंद करवाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
विकासखंड रामगढ़ अंतर्गत शीतला—छतौला मोटर मार्ग पर ग्राम सभा छतौला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराये जा रहे कलमठ निर्माण कार्य पर तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज की है। संबंधित विभाग व प्रशासन को ज्ञापन भेजकर निर्माण कार्य जन हित में बंद करवाने की मांग की है।
जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिशासी अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नैनीताल तथा जिलाधिकारी नैनीताल को दिए ज्ञापनों में कहा है कि ग्राम शीतला छतौला मोटर मार्ग में गोरखनाथ धूनी के पास पीएमजेसीवाई द्वारा कलमठ का निर्माण कार्य सांसद निधि से कराया जा रहा है। यह गांव का सार्वजनिक मार्ग है और यहां किसी प्रकार के भी कलमठ निर्माण की जरूरत ही नहीं है। इस निर्माण कार्य से गांव के सार्वजनिक मार्ग में अव्यवस्था पैदा हो रही है। जिससे जनता में बहुत रोष है। इसके अलावा यह इलाका एक फल—पट्टी क्षेत्र है और यहां की जनता का मुख्य व्यवसाय ही फल—सब्जी उत्पादन है। यहां उत्पन्न फल व सब्जियों को वाहनों के माध्यम से हल्द्वानी मंडी भेजा जाता है। इस महत्वपूर्ण मार्ग में बगैर किसी सर्वे कलमठ को खोदा जा रहा है। यहीं पास में बच्चों का खेल मैदान भी है, जहां खुदान की मिट्टी फेंकी जा रही है। यदि यहां कलमठ आदि का निर्माण कार्य चलता है और बड़े गढ्ढे खोदे जाते हैं तोइससे वाहनों के आवागमन में दिक्कत होगी और खेल मैदान भी प्रभावित होगा। जिससे काश्तकारों को बहुत नुकसान होगा। उन्होंने जिलाधिकारी से इस कलमठ को यहां से शिफ्ट करने अथवा निर्माण कार्य बंद करने की मांग की।
ज्ञापनों में क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश नयाल, नारायणदत्त जोशी, तारी देवी, हंसी देवी, संदीप पांडे, उप प्रधान गिरीश चंद्र पांडे, सरपंच ग्राम छतोला, हेमा पांडे, लक्ष्मी दत्त, नंदी देवी, दीपक रूवाली, दिनेश चंद्र, रोहित कुमार, नवीन चंद्र, लीलाधर आदि के हस्ताक्षर हैं।