—51 लोगों को बांटा 145 लाख ऋण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विकास भवन सभागार में बालश्रम उन्मूलन जिला टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए रोस्टर बनाकर प्रत्येक माह खदान, फैक्ट्री, होटल, ढाबों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने श्रम अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह कम से कम 10 औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से जिला टास्क फोर्स द्वारा किये जाए।
उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस व एनजीओ का सहयोग लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से श्रम कराना अपराध है इसलिए किसी भी दशा में बालश्रम बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इसे रोकना हम सभी को दायित्व है। उन्होंने कहा कि बालश्रम के साथ ही बच्चों में भिक्षावृत्ति को भी रोका जाए तथा ऐसे भिक्षावृत्ति वाले बच्चों को विद्यालयों से जोडने के निर्देश भी दियें। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सतीश चन्द्र, विधि परीविक्षक अधिकारी संतोष जोशी, पुलिस निरीक्षण त्रिलोक राम, उप निरीक्षक सुरभि राणा, बाल कल्याण समिति के कैलाश बोरा, एडीपीआरओ एचआर आर्या आदि मौजूद रहें।
51 लोगों को 145 लाख ऋण
बागेश्वर: युवाओं व प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 51 बेरोजगारों को 145. 43 लाख का ऋण वितरित किया गया। सीडीओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बकरी पालन, मुर्गी, भैंस, जनरल स्टोर आदि संबंधी स्वरोजगार के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक उदयोग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, सीवीओ डा .आर चंद्रा, आरएस चौहान आदि मौजूद थे।