हल्द्वानी। आज विद्यालय में मातृ दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि चंद्रा बिष्ट व विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियदर्शनी मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रबंधक राजेंद्र सिंह पोखरिया द्वारा मुख्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने संगीत, नाटक व नृत्य के द्वारा मातृ शक्ति के बलिदान वह त्याग का परिचय दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ मातृशक्ति ने भी नृत्य व गेम्स द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की।
विद्यालय प्रबंधक द्वारा मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबडवाल द्वारा विद्यार्थियों से मातृशक्ति व बड़ों का सम्मान करने को प्रोत्साहित किया व मातृशक्ति के योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नम्रता जोशी, ममता पांडे व शिक्षक राजकुमार द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।