सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के आदेश पर पुलिस विभाग में 22 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिये गये हैं। जारी निर्देश में कप्तान ने स्थानांतरण की सूचना देते हुए सभी कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से उनके नव नियुक्ति स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को आदेशित किया है।
इन उप निरीक्षकों का यहां हुआ स्थानान्तरण —
⏩ सतीश शर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट से एफएफयू हल्द्वानी
⏩ मनोज सिंह नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया से थानाध्यक्ष बेतालघाट
⏩ वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बेलपडाव
⏩ संजय बृजलाल प्रभारी चौकी बेलपडाव से प्रभारी चौकी गर्जिया
⏩ फिरोज आलम प्रभारी चौकी खताडी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम
⏩ दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बेलपडाव
⏩ विजय कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी कोटाबाग
⏩ प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ
⏩ मुनव्वर हुसैन फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी राजपुरा
⏩ भोपाल रामपौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़
⏩ महेंद्र राज सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़
⏩ उपनिरीक्षक श्री संजीत कुमार राठौर साइबर सेल हल्द्वानी/थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर
⏩ मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल
⏩ जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौड से प्रभारी चौकी मंडी
⏩ विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर
⏩ कृपाल सिंह थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड
⏩ हरीश पुरी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी सलडी भीमताल
⏩ राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी सलडी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू
⏩त्रिभुवन सिंह चौकी छोई रामनगर से थाना लाल कुआं
⏩ नरेंद्र कुमार थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर
⏩ निरीक्षक श्रीधाम सिंह पांगती सम्बद्व थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली
⏩ पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा