मोदी, शाह, धामी ने दी देशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रंगों के त्योहार होली पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रंगोत्सव आप सभी के…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रंगों के त्योहार होली पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए। मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, “आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।”

अमित शाह ने देशवासियों को होली पर्व की दी शुभकामनाएं
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी। शाह ने आज ट्वीट कर कहा, “रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे।” शाह ने ट्वीट पर अबीर गुलाल के साथ अपने चित्र को भी साझा किया है।

पुष्कर सिंह धामी ने दी होली पर्व की दी शुभकामनाएं
पुष्कर सिंह धामी ने रंगों के त्योहार होली पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, प्रिय प्रदेशवासियों,
आप सभी को प्रेम, उमंग और भाईचारे के प्रतीक पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी के जीवन में रंग-उमंग, उत्साह और उल्लास सदैव बनाए रखें।
होली का पर्व हमें शिकायत, नकारात्मकता एवं द्वेष को भूलकर आपसी भाईचारे, प्रेम व स्नेह के साथ सबको लेकर जीवनपथ पर आगे बढ़ना सिखाता है।
आज इस पर्व के शुभ अवसर पर हमें भी ये संकल्प लेना है कि उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए मतभेदों को दूर कर एकजुट रहेंगे और एकता में बंध कर उत्तराखण्ड की उन्नति को सुनिश्चित करेंगे।

उत्तराखंड में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *