शातिर चोर रियाज लंगड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे ! इसकी यूपी पुलिस से भी हुई है मुठभेड़

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन मुकदमों एवं मुखानी क्षेत्र में ताबडतोड़ चोरी करने वाला शातिर चोर रियाज लंगड़ा को मुखानी पुलिस ने…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

उत्तर प्रदेश में आधा दर्जन मुकदमों एवं मुखानी क्षेत्र में ताबडतोड़ चोरी करने वाला शातिर चोर रियाज लंगड़ा को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी की लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत की ज्वैलरी बरामद की गई है। खास बात यह है कि आरोपी एक बेहद शातिर अपराधी है और पूर्व में यूपी पुलिस से मुठभेड़ में बांयी जांघ में गोली लगने से घायल होने के बाद से यह लंगड़ा कर चलता है। इस पर आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। इसके अन्य 02 साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि यह फरार था।

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिनों आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर थाना मुखानी क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन घरों में ताले तोड़कर घर के अन्दर से जेवरात आदि की चोरी कर ली गयी थी। चोरी की यह वारदातें हरिप्रिया विहार, फेस 2, भगवानपुर, D-49 जज फार्म मुखानी, आदर्श कालोनी, हरिपुर नायक मुखानी में दर्ज की गई थीं। इस मामले में बालम सिंह, रितु सिंह, आनंद बिष्ट की तहरीर के आधार पर गत दिनों मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

इस चोर गिरोह द्वारा बड़े शातिराना ढंग से बंद घरों के ताले तोड़कर घर के अन्दर रखे जेवरात की चोरी किये जाते थे। जिसके बाद एसएसपी नैनीताल के आदेश पर खुलासे के लिए विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गत 27 मार्च, 2022 को पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरियों में संलिप्त मौ. एहसान पुत्र मो. उस्मान निवासी मोहल्ला आजाद नगर तम्बौरखास, जनपद सीतापुर (उप्र) व आसिम पुत्र कादिर निवासी ग्राम भदेवा, थाना थानगांव, जिला सीतापुर (उप्र) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त घरों से चोरी किये गये जेवरात आदि सामान बरामद किये गये थे। वहीं उपरोक्त घटना में संलिप्त दो अन्य आरोपी रियाज पुत्र वकील व आमिर पुत्र अज्ञात बादस्तूर फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा– निर्देशन में थानाध्यक्ष मुखानी उनि दीपक सिंह बिष्ट द्वारा थाना स्तर से पुलिस टीम गठित गठित की गयी।

इसी क्रम में गत दिवस थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी रियाज पुत्र वकील निवासी मोहल्ला हिदायतनगर, थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी, जिला लखीमपुर खीरी (उप्र) उम्र 22 वर्ष को मय चोरी गये माल गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चुराया गया एक मांग टीका व एक काली दानेदार चेन पीली धातु, तीन चेन पीली धातु बरादम हुई। इसकी गिरफ्तार पंचायत घर तिराहा के पास रुद्रपुर रोड से रात के वक्त की गई।

पुलिस के अनुसार रियाज एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसका पूर्व आपराधिक इतिहास भी है। पूछताछ में जानकारी हुई है कि आरोपी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में 06 से अधिक चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं तथा पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम देते समय उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में अभियुक्त के बांये पैर की जांग पर गोली लगी है, जिस कारण वह कुल लंगड़ाकर चलता है। इसकी पूर्व में पकड़े गये इसके साथियों की गिरफ्तारी के 33 दिन बाद गिरफ्तारी हो पाई है। एसपी सिटी ने बताया कि यूपी के बाद यह उत्तराखंड के हल्द्वानी आकर अपने साथियों के साथ चोरी की वारदातो को अंजाम‌ देने लगा और कुछ चोरी की वारदातें इसने अकेले भी की थीं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक भूपाल राम पौरी, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, कांस्टेबल चन्दन सिंह, जितेन्द्र, विरेन्द्र चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *