नई दिल्ली/देहरादून। Petrol-Diesel के आसमान छूती कीमतों के बाद अब आम आदमी गर्मी से राहत पाने के लिए नींबू पानी भी नहीं पी सकता। जी हां नींबू के दाम भी अब जनता की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। गर्मियों में बढ़ते तापमान के बीच नींबू की मांग भी काफी बढ़ गई है। जिससे कई जगह नींबू 300 रुपये किलो को पार कर गया है। उत्तराखंड में नींबू 200-250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
आलम यह है कि कई जगहों पर 10 रुपये में एक ही नींबू मिल रहा है। गुजरात के सूरत में भी नींबू के दाम बहुत अधिक बढ़ गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में आए चक्रवात के दौरान नींबू के पौधों को भारी नुकसान हुआ था फसल कम होने के कारण नींबू की कीमत में भारी वृद्धि हुई है।
उत्तराखंड में सब्जियों के दाम बढ़े
मंहगाई की मार देश का हर राज्य झेल रहा है। बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां पिछले 17 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम करीब 10 रुपये तक बढ़ चुके हैं। कुछ ही दिन पहले 100 रुपये किलो तक बिकने वाला नींबू 300 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है। इसी के ही साथ हरिद्वार में ईंधन के दाम बढ़ने से सब्जियां और फल काफी ऊंचे दाम पर बेची जा रही हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, अब तो नींबू 200-250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और लौकी 30-35 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही हैं। तो वहीं हल्द्वानी में 250 और अल्मोड़ा में 200 रूपये किलो नींबू बिक रहा है।
सत्यापन अभियान से खुलासा : उत्तराखंड में फर्जी निकले 6.46 लाख राशन उपभोक्ता
फिर चर्चा में आसाराम ! आश्रम में खड़ी कार से मिली लड़की की लाश
उत्तराखंड : जानें हल्द्वानी, देहरादून और रुद्रपुर में पेट्रोल डीजल के दाम