Almora Special: कुछ डोली, तो कोई ह्वील चेयर में बैठ बूथ पहुंचे, मगर हाथ से नहीं जाने दिया वोट देने का अधिकार

नये वोटरों में ही नहीं कई बुजुर्गों में देखा गया उत्साह
कईयों को परिजन खुद सहारा देकर बूथ तक लाए
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के विभिन्न बूथों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्सुकता देखी गई, तो कई जगह सुस्त मतदान भी देखा गया। नवयुवकों में तो वोट देने के लिए काफी उत्सुकता रही, लेकिन खास बात ये है कि बुजुर्ग व शारीरिक कमजोरी से पीड़ित मतदाताओं ने मताधिकार का अधिकार हाथ से जाने नहीं दिया। कई बुजुर्ग वोटर डोली व ह्वील चेयर के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचे, तो कईयों को परिजन सहारा देकर बूथ तक लाए।

मतदान को लेकर आज कई जगह लंबी कतारें मताधिकार के प्रति जागरूकता को दर्शा रही थीं, वहीं कुछ जगहों मतदान में सुस्ती भी रही। खासकर नये मतदाताओं में मतदाताओं में उत्साह देखा गया और मतदान के बाद नये वोटरों के चेहरे पर पहली बार वोट डालने की खुशी साफ झलक रही थी।

नये वोटरों के साथ ही शारीरिक कमजोरी, वयोवद्धता या बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद कई मतदाताओं ने अपने वोट देने का अधिकार हाथ से नहीं जाने दिया, चाहे वे किसी भी सहारे से बूथ तक पहुंचे। चेहरों पर झुर्रियां लिये कई मतदाताओं में वोट देने का उत्साह देखा गया।

कोई बुजुर्ग या बीमार डोली में बैठकर बूथ तक लाए गए, तो कोई ह्वीलचेयर के सहारे मतदान के लिए बूथ तक पहुंचे। वहीं कई बुजुर्गों को उनके परिजन सहारा देकर बूथ पर लाते दिखे।
