सीएनई रिपोर्टर, कांडा (बागेश्वर)
विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कार्रवाई पर उतर आई है। पुलिस वाहनों चेकिंग कर रही है। मंगलवार को एक वाहन में शराब पकड़ी है। इसके अलावा चालान भी किए हैं।
निर्वाचन आयोग ने पुलिस को पूर्व में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग पर है। थानाध्यक्ष मनवर सिंह ने बताया कि मंगलवार को चेकिंग अभियान के दौरान कांडा-जेठाई तिराहे पर खोलगांव निवासी पवन धपोला पुत्र कृपाल सिंह के वाहन को रोका गया। जिसमें 72 पव्वे अवैध शराब के बरामद हुए। वह किसी भी प्रकार के कागजात आदि नहीं दिखा पाया। आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनिय में मामला दर्ज कर दिया गया है। इसके अलावा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 11, एमबी एक्ट में पांच और एक पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।